सुंदरनगर (मंडी). सुप्रीमकोर्ट की हरी झड़ी के बाद अखरिकर देश भर में पद्मावत फ़िल्म रिलीज हो गई. वही एक तरफ रजपूती करणी सेना फिल्म के विरोध में हिंसा फैला रही है.
वही वीरवार को हिमाचल के सभी सिनेमा घरो में पद्मावत फिल्म रिलीज हुई. वही सुंदरनगर के सुप्रीम मेगा मार्ट में पुलिस पहरे के बिच फिल्म के तीन शो देखा देखे गए लेकिन अन्य कई राज्यों की तरह यहां फिल्म का विरोध नजर नहीं आया और लोगो में फ़िल्म को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला.
कड़ी सुरक्षा के साथ फ़िल्म को दिखाया. प्रशासन की तरफ से तहसीलदार उमेश शर्मा ने पुलिस जवानो के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए मोर्चा संभाले रखा. बता दें कि सुंदरनगर में सुप्रीम मेगा मार्ट फिल्म की ड्वान्स बुकिंग की जा रही है और दर्शक फिल्म का पूरा आनंद के रहे है.