नई दिल्ली. करणी सेना के विरोध को देखेते हुए फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है. यह घोषणा पिछले रविवार की गयी थी. क्योंकि करणी सेना 1 दिसम्बर को भारत बंद करने का ऐलान किया था. यह फिल्म 1 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 12 जनवरी, 2018 को फिल्म रिलीज की जा सकती है.
वैसे फिल्म ‘पद्मावती’ को यूके में रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. हरी झंडी मिलते ही यह बात कही जा रही थी कि यह पहली फिल्म दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रिलीज हो सकेगी. ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने ‘पद्मावती’ को सर्टिफिकेट जारी किया था.
बता दें कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया गया. अब फिल्म के निर्माता कह रहे हैं कि फिल्म को पहले भारत में रिलीज किया जाएगा, फिर कहीं और. उनका कहना सही भी है क्योंकि फिल्म को पाइरेसी के जरिये नुकसान पहुंचाया जा सकता है. उधर, सुप्रीम कोर्ट ‘पद्मावती’ को एक दिसंबर को देश के बाहर रिलीज करने से रोकने की मांग कर रही नई याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.
फिल्म की दो घंटे 44 मिनट की है. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिती राव हैदरी लीड रोल में हैं.