नई दिल्ली. पद्मावती की रिलीज डेट टाल दी गई है. फिल्म के निर्माता वायकॉम18 ने कहा कि उन्होंने खुद ही फिल्म रिलीज की डेट को टाल दिया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है. यह फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी.
सेंसर बोर्ड को यह फिल्म भेजी गई थी, लेकिन अभी सेंसर बोर्ड के द्वारा भी यह फिल्म नहीं देखी गई है. फिल्म पद्मावती को लेकर देशभर में विरोध चल रहा है. खासकर राजस्थान की करणी सेना ने धमकी दी थी कि वह फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होने देंगे.
वसुंधरा राजे ने लिखा था खत
इसके अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी स्मृति ईरानी को खत लिखा था. उन्होंने कहा था कि जब तक इस फिल्म में कई बदलाव नहीं हो जाते इस फिल्म को रिलीज न किया जाए.