नई दिल्ली. पाकिस्तान की जेल में कथित जासूस के आरोप में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी को उससे मिलने की इजाजत मिल गई है.
जाधव की पत्नी की ओर से याचिका दाखिल की गई थी, जिसको पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से यह बयान जारी किया गया. जाधव की पत्नी से मुलाकात के लिए पाकिस्तान व्यवस्था करेगा.
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को 3 मार्च, 2016 को पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसने और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था. जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर्ड कमांडर है जिन्हें पाकिस्तान ने अवैध ढंग से पाकिस्तान में पकड़ रखा है.