नई दिल्ली. नए साल पर अमेरिका के कड़े रुख और सैन्य मदद रोके जाने के बाद पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान ने आंतकवाद के खिलाफ कवायद शुरू की है. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना कड़ा रुख अपना लिया है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने ऐलान किया है जो भी आंतकी संगठनों की मदद या फंडिंग कर रहे हैं उन सभी को दस साल की सजा और जुर्माना भरना पड़ेगा.
इसके बाद पाकिस्तान ने आंतकी संगठनो की एक सूची जारी की है जिसमें मसूद अजर का लश्कर-ए-तैयबा और हाफिज सईद का जमात उद दावा शामिल है.
बतादें कि अमेरिकी ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 255 मिलियन डॉलर (1600 करोड़) की आर्थिक मदद पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके पकिस्तान के प्रति अपनी नारजगी दिखाई है. उन्होंने पाकिस्तान पर अमेरिका को ‘झूठ और धोखे’ के सिवाए कुछ न देने की बात कही थी.