सीमा-पार से लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि अगर जिहादी ताकतों को रोकना है तो पाकिस्तान के चार टुकड़े होने जरुरी हैं. शनिवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चीन से हमारे संबंध तभी सुधर सकते हैं जब पाकिस्तान के चार टुकड़े हो.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बक्तुनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध, और पश्चिमी पंजाब में बांटकर वहां पर शांति कायम की जा सकती है. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ जैसे दब्बू प्रधानमंत्री को पसंद नहीं करती है. इस कारण उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया. वहां के लोग जेहादी प्रधानमंत्री चाहते हैं और अब वे ऐसा ही प्रधानमंत्री चुनेंगे. चीन के साथ संबंधो को लेकर स्वामी ने कहा कि हमें उनके साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने चाहिए.
नीतीश की वापसी का स्वागत उन्होंने किया और कहा कि अगर कोई घर में वापस आता है तो हम उनका विरोध नहीं करेंगे और हम उनके पास नहीं गये थे. वहीं उन्होंने कहा कि मैं तो मुस्लिम समुदाय को भी कहता हूँ वो अपने घर में वापस लौट आये, हिन्दू ही उनके पूर्वज थे.