नई दिल्ली. पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. शुक्रवार को पेशावर के एग्रीकल्चर डायरेक्टरेट के छात्रावास में आतंकी घुस गए. चेहरे को ढके हुए आतंकियों ने हॉस्टल में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमले में 9 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 37 से ज्यादा घायल हुए हैं.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले का दावा किया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बालों के बचाव अभियान में कम से कम चार आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबालों के द्वारा ऑपरेशन जारी है.
आतंकी शुक्रवार को चेहरे एग्रीकल्चर डायरेक्टरेट के छात्रावास में चेहरे पर बुर्का लगाकर घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. डायरेक्टरेट का छात्रावास आज बंद है क्योंकि पाकिस्तान में आज ईदमिलादुन नबी का त्यौहार मनाया जा रहा है. सुरक्षा अधिकारियों ने लगभग आठ से 10 लोगों को निकाला था.