भारत और चीन के बीच सिक्किम में चल रहे डोकलाम विवाद को लेकर पाकिस्तानी मीडिया द्वारा एक अफवाह फैलायी जायी रही है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस विवाद पर भारत और चीन के बीच तना-तनी चल रही है. ऐसे में पाकिस्तानी चैनल एक सोची समझी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. पाकिस्तान के ‘दुनया’ न्यूज़ चैनल ने यह दावा किया है कि चीनी सेना के द्वारा रॉकेट से किये गये अटैक में 158 भारतीय सैनिक मारे गये हैं और कई सैनिक घायल हो गये हैं. इस चैनल ने हमले सम्बन्धित इस खबर को अपनी वेबसाइट पर भी डाल रखा है.
इंडियन आर्मी ने इस खबर पर जवाब देते हुए कहा कि यह बिल्कुल फर्जी खबर है. गौरतलब है कि बीते दिन चीन की ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ सिक्किम में भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रही थी. जिसे भारतीय सेना ने रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बरक़रार है. इस मुद्दे को लेकर टीवी चैनल का कहना है कि डोकलाम विवाद की शुरुआत भारत की ओर से की गई थी. जिस पर चीन ने कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना पर रॉकेट से हमला किया है.