रामपुर बुशहर (शिमला). रामपुर खंड की भड़ावली पंचायत के राजपुरा गांव के लिए बनी सिंचाई नहर डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में ग्रामीणों को पानी की सुविधा न होने से अपनी नगदी फसल और सब्जियों को उगाने में समस्या हो रही है.
ग्रामीणों ने की मांग
ग्रामीणों ने पंचायत को कई बार इस सिंचाई नहर को बनाने की मांग की, लेकिन डेढ साल बीत जाने के बाद भी सिंचाई नहर नहीं बना पाया है. इसके कारण आज लोगों को सिंचाई करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में ग्रामीणों में स्थानीय पंचायत के प्रति खासा रोष हैं.
जल्द बनाए गांव के लिए सिंचाई नहर
राजपुरा के स्थानीय निवासी राकेश चौहान, अनिल कुमार, सजू, दीपक, रोहित और तिलक राज के अलावा अन्य ग्रामीणों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल पहले राजपुरा गांव में बाढ़ आने से सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके बाद गांव के ग्रामीणों ने पंचायत से कई बार इस नहर को दुरुस्त करने की मांग की, लेकिन अभी तक नहर नहीं बन पाई.
उन्होंने कहा है कि सिंचाई न होने से कई किसानों के खेत सूखे पड़े हुए है. गांव के अधिकतर ग्रामीण सिंचाई नहर पर ही निर्भर हैं. ऐसे में डेढ साल से नहर क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को सिंचाई करने के लिए पानी नही मिल रहा हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पंचायत से मांंग की है जल्द से जल्द सिंचाई नहर का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को खेतों में सिंचाई करने में परेशानी न हो.
सिंचाई नहर का निर्माण करने के लिए पंचायत में पूरी रिपोर्ट तैयार कर दिया है. जल्द भू संरक्षण विभाग से माध्यम से बजट का प्रावधान बनाकर नहर बना दिया जाएगा, ताकि गांव के किसानों को सिंचाई करने में परेशानी न हो.