मंडी(जोगिंद्रनगर). प्रदेश पंचायत चौकीदार संघ की सलाहकार रीता देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। लिहाजा प्रदेश भर के चौकीदार 25 सितम्बर को शिमला पहुंच कर सचिवालय के बाहर धरना और प्रर्दशन करेंगे।
रीता देवी ने कहा कि पंचायत चौकीदारों से हो रहे शोषण की सरकार को कोई चिन्ता नहीं है। 15 अगस्त 1947 को देश तो आज़ाद हु़आ लेकिन पंचायत चौकीदारों को आजादी नहीं मिली। 1952 में पंचायतों का गठन हुआ उस समय एक सेक्रेटरी और एक चौकीदार हुआ करते थे। लेकिन 1987 में सेक्रेटरी को तो नियमित कर दिया गया लेकिन, पंचायत चौकीदारों की कोई पूछ नहीं हुई।
1998 में पंचायतों में कई कर्मचारी लगाये गये उनके लिये पॉलिसी भी बनाई गयी। कई नियमित भी किये गये। लेकिन पंचायत चौकीदारों के लिये न तो कोई नीति बनी है, न ही दिहाड़ीदार बनाया गया। आज मंहगाई के दौर में उनके लिये अपने बच्चों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। रीता ने सभी पंचायत चौकीदारों से आग्रह किया है कि वह शिमला पहुंच कर अपनी आवाज बुलन्द करें।