हमीरपुर (नादौन). पंचायत टाइम्स की टीम नादौन क्षेत्र के मौजूदा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री से रंगस इलाके में मिली और उनसे हमीरपुर समेत पूरे प्रदेश में जीत के बाबत विस्तार से बात-चीत की.
हमीरपुर का इलाका सामन्यतया भाजपा का गढ़ माना जाता है और यहां की 5 में में से 3 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत होती रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू यहां से विजय अग्निहोत्री के मुकाबले में खड़े हैं.
विजय अग्निहोत्री से उनकी जीत के बाबत पूछने पर वह बेहद आश्वस्त नजर आते हैं और कहते हैं कि इस बार तो केंद्र में भी मोदी की सरकार है और लोगों ने देखा है कि मोदी जी देश को आगे बढ़ाने के लिये कितनी मेहनत कर रहे हैं. हम भी मोदी-योगी के पीछे हैं. ऐसे में हमें जनता का वोट मिलना तय है. हालांकि वह इस लड़ाई को चुनौतीपूर्ण मानते हैं लेकिन अपनी तैयारियों से उन्हे पूरी उम्मीद है कि जीत उन्हे ही मिलेगी.
अपनी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए वह कहते हैं कि नितिन गडकरी जी द्वारा दी गयी सड़कें, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज समेत लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं मैनें विपक्ष में रहते हुए यथासंभव हल करने की कोशिश की हैं. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बारे में वह सारा ठीकरा प्रदेश सरकार के ऊपर फोड़ते हुए कहते हैं कि विधानसभा में प्रश्न करने के बावजूद और युवाओं के अनशन के बाद भी पीने के पानी की सुविधायें और स्वास्थ्य सेवायें चरमराई हुई हैं. यहां तक कि प्रदेश के IPH विभाग ने मेरे द्वारा दी गयी विधायक निधि तक लौटा दी कि इस तरह से विकास कार्य नहीं हो सकता.
इसी के साथ वह लोगों की दिक्कतों के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहते हैं कि वह इन सब परेशानियों के समाधान की कोशिश जीतने के साथ ही शुरू कर देंगे.