नूरपुर. प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के दौरान चुने गये मंत्रियों को लेकर किसी प्रकार का कोई असंतोष नहीं है. यह कहना है भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे का. अपने दौरे के दौरान वन विभाग के विश्राम गृह में रात्रि ठहराव के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 44 विधायकों में से ग्यारह विधायकों को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता था, जिसके लिए सभी समाज और क्षेत्र का ध्यान रखते हुए मंत्रीमंडल चुना गया.
उन्होंने कहा कि फिर भी कहीं कोई छूट गया है तो उसकी चिंता सरकार भी करेगी और पार्टी के मुखिया भी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत के साथ जीत प्राप्त हुई है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में प्रसन्नता का भाव है. वहीं जीत और हार को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जीतने और हारने वाली हर सीट पर मंथन करेगी और उन पहलुओं पर गहन विचार किया जायेगा, जहां पार्टी को हार देखनी पड़ी है.
वहीं नूरपुर से नवनिर्वाचित विधायक राकेश पठानिया ने मंगल पाण्डेय का स्वागत किया और कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा को इतनी शानदार जीत हासिल हुई है तो उसका श्रेय मंगल पांडे को जाता है.