शिमला. हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव मलेशियन पार्लियमेंट के अध्यक्ष पांदिकर अमीन 6 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार दोपहर हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय पहुंचे. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी साथ थी. विधानसभा सचिवालय पहुंचकर पांदिकर अमीन ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल के साथ शिष्टाचार भेंट की.
विधानसभा अध्यक्ष ने पांदिकर को हिमाचल प्रदेश विधान सभा की कार्यप्रणाली तथा क्रिया कलापों से अवगत करवाया. डॉ. राजीव बिंदल ने उन्हें सदन के संचालन की भी जानकारी प्रदान की. पांदिकर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सदन को भी देखा. वह सदन में स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली को देखकर प्रभावित हुए.
उन्होंने कहा कि वह पांच देशों की यात्रा कर चुके हैं तथा उन्हें इस तरह की प्रणाली दुनिया में कहीं भी देखने को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि वह इसी तरह की प्रणाली की कल्पना कर रहे थे. यहां पहुंचकर उनका यह सपना साकार हो गया है. मलेशियन पार्लियमेंट के अध्यक्ष ने कहा कि वह इसी तरह की प्रणाली अपने देश में स्थापित करना चाहते हैं तथा वह इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी उठायेंगें.
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने उन्हें ई-विधान प्रणाली की भरपूर जानकारी दी. बिन्दल ने कहा कि यह एक पर्यावरण मित्र प्रणाली है जिसके उपयोग से कागज़ के बोझ से निजात मिलेगी जहां हज़ारों वृक्ष कटने से बचेंगें वहीं कार्य में दक्षता व कुशलता आयेगी.
पांदिकर ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के रख-रखाव तथा ई-विधान प्रणाली की भरपूर प्रशंसा की. इस अवसर पर विधान सभा सचिव सुन्दर सिंह वर्मा तथा निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी हिमाचल प्रदेश विधान सभा धर्मेश शर्मा भी मौजूद रहे.