मंडी. आने वाले समय में पंडोह के रविदास गुरुद्वारे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है. अखिल भारतीय रविदास धर्म संगठन ने इस गुरुद्वारे का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है. संगठन ने गुरुद्वारा परिसर को लीज पर ले लिया है. अब 99 वर्षों तक इस गुरुद्वारे को नया जीवन देने से लेकर रखरखाव का जिम्मा इसी संगठन के पास होगा.
अखिल भारतीय रविदास धर्म संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सुखदेव महाराज ने पंडोह के गुरुद्वारे का निरीक्षण किया. सुखदेव महाराज ने यहां होने वाले कार्यों की रूपरेखा को तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. संत सुखदेव महाराज ने बताया कि पंडोह स्थित गुरूद्वारा रविदासिया समाज का धर्मस्थल है और अब इस धर्मस्थल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
सुखदेव महाराज ने कहा कि यहां गुरू रविदास का भव्य गुरुद्वारा, लंगर हॉल, मेडिटेशन हॉल, रहने के लिए कमरे बनाएंगे. इसके साथ ही परिसर में चिकित्सा जैसी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि पूरे परिसर को किस प्रकार से संवारना है इस बारे में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.