मंडी (जोगिंद्रनगर). भाजपा जिला महामंत्री पंकज जम्वाल ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले परिवार सहित तिब्बती धार्मिक महागुरू दलाईलामा से धर्मशाला में मिल कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
पंकज ने कहा कि दलाईलामा धर्म गुरू हैं और उनके दर्शन मात्र से नई उर्जा का संचार होता है। उन्होंने हमेशा ही विश्व को शांति का संदेश दिया है।
इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी रेखा जम्वाल, बेटा उदयसिंह और बेटी रिया भी मौजूद रहीं. पूरे परिवार ने धर्म गुरू दलाई लामा से आशीर्वाद प्राप्त किया।