धर्मशाला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव पंकज हैप्पी ने जसूर में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. हैप्पी ने प्रेस वार्ता में कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री का दौरा मात्र लोगों को लॉलीपॉप देने वाला साबित होगा. चुनाव नजदीक आते ही सुजान सिंह पठानिया व राजा वीरभद्र सिंह को फतेहपुर विधानसभा की याद आने लगी. ऊर्जा मंत्री होते हुए सुजान अपने विधानसभा क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान ही नहीं करा पाए तो अब उनसे क्या आशा की जा सकती है.
अस्पतालों की दुर्दशा के बारे में भी वह भली भांति जानते हैं. विधानसभा के रैहन, फतेहपुर और रे हॉस्पिटल में स्टाफ और डॉक्टरों की भारी कमी है. इसकी वजह से गरीब लोगों को पंजाब के हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली सड़कें लगभग टूटी हुई है. टेरेस उद्योग में जो भी लोग कार्यरत हैं उनको पर्याप्त सैलरी नहीं दी जा रही है.स्कूल की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चे बाहर बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं. फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो कॉलेजों की स्थिति बहुत ही दयनीय है. देहरी कॉलेज में स्टाफ की कमी के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुजान सिंह पठानिया ने देहरी कॉलेज में चारदीवारी बनाने की बात कही थी .उसको आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. मैं चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान फतेहपुर की जनता उनका जोरदार विरोध करे.