पांवटा साहिब(सिरमौर). पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का 351वां प्रकाशोत्सव पर्व बीते रविवार को अत्यंत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया. पंंच प्यारो की अगुवाई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से शुरू हुआ. इस दौरान भव्य पालकी में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को सजा कर रखा गया था. जिसके दर्शनों के लिए पूरा नगर विभिन्न मार्गो पर उमड़ा हुआ था. समूचे पांवटा साहिब को श्री गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में सजाया गया. गुरूद्वारे पर भी आकर्षक रोशनी की गयी है.
कीर्तन का समापन श्री गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंच कर हुआ
नगर कीर्तन मुख्य बाजार से होता हुआ बद्रीपुर पंहुचा जहां पर गतका टीम ने तलवारों एवं गतका की कला से लोगों का मन मोह लिया. श्रद्धालुओं द्वारा कई जगह जलपान कराया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भी बढ़चढ़ के भाग लिया. नगर कीर्तन का समापन श्री गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंच कर हुआ.
25 दिसंबर की शाम खुला दरबार सजेगा
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के प्रबंधक कुलवंत सिंघ ने बताया की गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर की शाम खुला दरबार सजेगा और रात में विशेष कवि दरबार सजेगा. कवि दरबार में दूर-दूर से आये कवि अपना काव्य पाठ करेंगे.