कांगड़ा(परागपुर). हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ का तीन दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है. परागपुर में 8 जिलों से 78 शिक्षक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया, जिसमें कुल 10 चर्चा सत्र हुए.
महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा डीपीई रक्कड़ ने कार्यशाला की जानकारी दी. समापन सत्र को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश चौधरी ने कहा कि शिक्षक कायर्कर्ता संगठन की रीढ़ हैं. उन्हें समर्पण भाव से राष्ट्र हित, शिक्षाहित, समाज हित में कार्य करना होगा.
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री डॉ. महेंद्र कपूर ने कहा कि विश्व में भारत की नई पहचान बनती जा रही है. हमे भारत मां के खोये हुए गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए राष्ट्र निर्माण की नींव बनना पड़ेगा.