चंबा. जिले में रावी नदी पर बना पुल आज सुबह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जबकि 3 वाहन भी इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
जिला चंबा मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर परेल नामक स्थान पर वर्ष 2005 में निर्मित यह पुल अचानक जोरदार आवाज के साथ गिर गया. जिस समय यह दुर्घटना हुई तो वहां से कई वाहन तथा लोग पैदल गुजर रहे थे. इस दुर्घटना मे 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. सभी घायलों को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है.
वहीं इस हादसे की चपेट में एक ट्रक, एक कार तथा एक मोटरसाइकिल भी आया है, जबकि पुल के नीचे दबने से दो कुत्तों की भी मौत हुई है. यह पुल चंबा को चुराह विधानसभा क्षेत्र के साथ भी जोड़ता था. हादसे की सूचना मिलते ही उपायुक्त चंबा सहित पुलिस के आला अधिकारी व अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे थे तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्यों को अंजाम दिया.
इस हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्होंने देखा तो मंजर काफी भयानक था. कई वाहन पुल के बीच में फंसे थे तो कई लोग घायल अवस्था में पड़े थे. उन्होंने घायलों को नीचे से निकाला तथा एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा तक पहुंचाया.
वहीं इस हादसे में घायल लोगों के अनुसार वह परेल पुल से गुजर रहे थे तो अचानक पुल टूट गया तथा उसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला. स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया जहां वे उपचाराधीन हैं.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज सुबह परेल पुल पर लोगों ने जोर का धमाका सुना तथा इसकी सूचना उन्हें दी. इस पुल से एक ईंटों से भरी गाड़ी जा रही थी तथा एक कार व मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आए हैं. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं तथा पुल टूटने का कारणों का पता लगाया जा रहा है.