धर्मपुर. हिमाचल प्रदेश रिटायर्ड पैरामिलिट्री फोर्स की बैठक संघ के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में करीब 500 रिटायर्ड पेंशनर व सैनिकों की विधवाओं ने भाग लिया. संघ द्वारा विशेषकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा अनुराग ठाकुर से काफी नाराजगी जताई गई कि वह उन्हें बार-बार झूठे आश्वासन देते हैं कि हमने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा चालू करवा दी है. परंतु यह मात्र झूठी घोषणाएं हैं.
कुलदीप ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाएं आरंभ करने के लिए मंडी के सेरी मंच, सुंदर नगर के जवाहर पार्क तथा परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान अर्धसैनिकों के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया था. लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर रिटायर्ड पैरामिलिट्री संघ में भारी रोष व्याप्त है.
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में संघ, हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसके साथ ही संघ दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर आमरण अनशन पर बैठेगा.
उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों के बारे में हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टीपीटी वाहिनी में पेंशन अदालत लगाई गई जिसमें सुरक्षा बल के महानिदेशक भी मौजूद रहे फिर भी आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है.
संघ ने चेतावनी दी है कि केंद्रीय मंत्री और सांसद यदि हमारी मांगों पर गौर नहीं करेंगे तो संघ इनका हर जगह घेराव करेगा. बैठक में पैरामिलिट्री रिटायर्ड संघ के सदस्य एवं पत्रकार डी आर सकलानी के निधन पर एसोसिएशन ने शोक संवेदना व्यक्त की.