मंडी(सरकाघाट). सोमवार को के्द्र सरकार की जन विरोधि नितियो से नाराज चल रहा पैरा मिलिट्री संघ प्रदेश की 68 सिटों तथा प्रदेश की चारो संसदीय सिटो पर राष्ट्रीय सुरक्षा दल के नाम से चुनाव लड़ने की तैयारी मे जूट गया है. सरकाघाट मे हुये संघ की बैठक मे जिला अध्यक्ष कुलदीप सिह ठाकुर ने उपस्थित पैरा मिलट्री संघ के सदस्यो को संबोधित किया. उन्होने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी ऩे आदेश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्र से उम्मीदवार चून लें तथा समय आने पर चुनाव लड़ने के लिये नामांकन भरें.
कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि लोक सभा चुनावों के समय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंडी पड्डल मैदान मे घोषणा कई घोषणाएं की थी. उन्होने कहा था कि भाजपा सत्ता में आते ही सेना की तर्ज पर पैरा मिलिट्री फोर्स को भी सभी सुविधाएं दी जायेंगी. लेकिन इतना अरसा बीत जाने पर भी कुछ नहीं मिला है.
कुलदीप सिंह ने कहा कि हर रोज सीमा पर सेना के साथ हमारा जवान भी शहीद होता है. देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आंतकवाद, नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा, वीवीआईपी(VVIP) सुरक्षा ,आपदा प्रबंधन, चुनावों में तैनाती तथा इसके साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स सेना से लगभग 100 अग्रिम चौकिसों पर तैनात है लेकिन सेना हमारी हर बार अनदेखी करती है.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी अपनी मांगो के बारे में कई बार बताया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. संघ कि इस तरह से अनदेखी से संघ ने निर्णय लिया है कि आने वाले विधान सभा चुनावों मे केन्द्र सरकार के खिलाफ संघ सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगा और भाजपा को सबक सिखाया जायेगा. इस बैठक में संघ का बोर्ड गठित करने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिह का आभार जताया गया है.