कांगड़ा (नूरपुर). हंसराज मेमोरियल मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल रेहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहपुर के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने की. शशि पाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
अभिभावकों का मन मोह लिया
मंच संचालन अनुपम मैडम ने किया स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, मां तुझे सलाम, बम बम भोले, पंजाबी भंगड़ा, प्रेम रतन धन पायो, लघु नाटक, भजन, देशभक्ति गीत, पहाड़ी गीत के साथ साथ बच्चों ने आए हुए. अभिभावकों का मन मोह लिया.
स्कूल के प्रधानाचार्य राम कुमार वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, और मुख्य अतिथि व अभिभावकों का धन्यावाद किया. प्रधानाचार्य द्वारा एसडीएम शशि पाल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एसडीएम शशि पाल शर्मा ने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम पेश किया गया है. बहुत ही अच्छा प्रोग्राम पेश किया गया है. धार्मिक और देश भक्ति के कुछ कार्यक्रम पेश किए गए हैं. उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी दिन रात मेहनत करे और अपना मुकाम हासिल करें.
इस मौके पर सेवानिवृत्त एसडीओ धर्मवीर कपूर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सोम राज, डॉ. आरपी शर्मा, वेद प्रकाश, प्रेम चौहान, हरबंस सिंह, रमेश सिंह, विजय कुमार, राजिंदर शर्मा, नरिन्द्र कुमार, सुलेखा वर्मा, पूजा भारद्वाज समाजसेवी, बलवीर संधू सहित कई गणमान्य लोग और स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहे.