नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन में देशवासियों को त्योहारों और गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का पूरा ब्यौरा सदन के सामने पेश किया. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण ही सरकार का मिशन है.
अभिभाषण की ये हैं प्रमुख बातें
गांवों में क्या हुआ
-82 फीसद से ज्यादा गांव बिजली से जुड़ गए हैं
– गरीबों को घर बनाने के लिए 6 फीसद से कम पर ब्याज दिया जा रहा है
– गांव को ब्रॉडबैंड से भी जोड़ने का काम चल रहा है
– 2.5 लाख गांवों को डिजिटल बनाया जा रहा है
– धुएं में खाना बनाना कष्ट का काम है, इसलिए गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए
– जनधन योजना के तहत करीब 31 करोड़ बैंक खाते खोल दिए गए हैं
– हमारा लक्ष्य 2019 तक हर गांव को सड़क से जोड़ने का है
– अब तक 82 फीसदी गांवों को सड़क से जोड़ा जा चुका है
– हर आवासहीन गरीब परिवार को वर्ष 2022 तक घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर काम कर रही है
खेती-किसानी
– किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य
– सरकार के कार्यकाल में यूरिया का उत्पादन बढ़ा है
– 99 सिंचाई परियोजना को पूरा करना सरकार का लक्ष्य है
– दाल के उत्पादन में 38 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है
– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की
– अनाज की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार ने योजना बनाई है
सशक्तिकरण पर जोर
– अल्पसंख्यकों का भी सशक्तीकरण हो रहा है
– सीखो और कमाओ, उस्ताद जैसी कई योजनाओं को आगे बढ़ाया
– पहली बार मेहरम के नियम को बदला गया है, मुस्लिम महिलाओं पर हज की पाबंदी हटाई गई
– देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दायरा बढ़ रहा है
– 640 जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना चल रही है