सोलन. भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में विधायक धनीराम शांडिल पर कड़े प्रहार किये. पवन गुप्ता ने कहा शांडिल ने अभी तक के कार्यकाल में कोई ऐसी योजना नहीं दी जिसका शिलान्यास और उद्धघाटन उनके द्वारा किया गया हो.
उन्होंने कहा कि धनी राम शांडिल 58 में से 36 महीने सोलन के रेस्ट हाउस में आराम फरमाते रहे. लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही वह शिलान्यास करने में जुटे हैं. उन्होने विधायक व मंत्री शांडिल को पत्थर मंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि वह अपने नाम के पत्थर लगवा रहे हैं ताकि जनता उनके शिलान्यासों को देखकर याद करती रहे.
राजीव बिंदल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा की उनके समय में कई विकास कार्य हुए. जिन्हे मौजूदा विधायक गति नहीं दे पाए. पवन गुप्ता ने धनी राम शांडिल पर आरोपों की बौछार करते हुए कई संगीन आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि शामती बाइपास का तीन बार भूमि पूजन किया गया जा चूका है. लेकिन उसका निर्माण काम शुरू नहीं हुआ है. सरकारी स्कूलों की दशा बयान करते हए कहा की स्कूल में तीन अध्यापक नियुक्त कर दिए गए किन्तु एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है.
इसके अलावा एक अन्य स्कूल की इमारत के लिए सभी औपचारिकताएँ पूरी होने के बावजूद निर्माण नहीं हुआ है. सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा दिलवाने के लिए भी मंत्री जी ने कोई कदम नहीं उठाये हैं. जनता को केवल आश्वासन ही दिए हैं.