शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में एनपीए बंद करने को लेकर चल रही डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक आज खत्म हो गई है. प्रदेश सचिवालय में डॉक्टरों की एसोसिएशन के साथ हुई सीएम सुखविंद्र सुक्खू की बैठक में पेन डाउन स्ट्राइक वापिस लेने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक में डॉक्टरों की कुछ मांगें सरकार ने मान ली है. हालांकि सरकार ने नई भर्ती होने पर एनपीए पर विचार करने की बात कही है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि एनपीए सरकार ने बंद नहीं किया है. यह नोटिफिकेशन नई भर्ती होने वाले डॉक्टर को लेकर है. जब नई भर्ती होगी उस समय इस पर विचार किया जाएगा.
सरकार इस नोटिफिकेशन को जल्द वापिस लेगी
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश राणा ने बताया कि सीएम ने उनकी सभी मांगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुना है और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक आज से वापस ले ली गई है. सीएम ने डॉक्टर्स की नई भर्ती के समय एसपीए पर पुनर्विचार करने की बात कही है. उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस नोटिफिकेशन को जल्द वापिस लेगी.
सोमवार से सभी डॉक्टर समय पर ओपीडी में बैठेंगे
बीते सोमवार से सभी डॉक्टर सुबह 9.30 से 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे थे. इससे सभी अस्पतालों में खासकर सुबह के वक्त स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा. बुधवार को आयुष मंत्री हर्षवर्धन के साथ मीटिंग में आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने पेन डाउन स्ट्राइक का वक्त घटाकर 45 मिनट कर दिया था. लिहाजा दो दिन से डॉक्टर सुबह 9.30 से 10.15 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर थे. अब सोमवार से सभी डॉक्टर समय पर ओपीडी में बैठेंगे.