सोलन(अर्की). हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद लिमिटेड वेलफेयर एसोसिएशन और दाड़लाघाट यूनिट की मासिक बैठक के साथ पेंशन दिवस मनाया गया.
महासचिव प्रेम केशव ने बैठक के दौरान उन साथियों को श्रद्धांजलि दी जो स्वर्गवासी हो चुके हैं. सभा के मुख्य अतिथि बद्री दास द्वारा वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों को पेंशन दिवस पर बधाई दी. साथ ही सदस्यों को शाल और टोपी से सम्मानित किया गया.
इसमें बद्री दास, नंदलाल शर्मा, फुलु राम, कमल ठाकुर, हरि राम, जगतनाथ शर्मा, धनीराम, प्रेम केशव आदि शामिल हुए. प्रधान सुखराम नड्डा और महासचिव द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वासन जताया कि उनके मेडिकल बिलों के लिए एक्सईएन से कार्यवाही के लिए आग्रह करेंगे.
इसके पश्चात 15% बढ़े हुए पेंशन भत्ते को बेसिक पेंशन में समायोजित करने का सरकार से आग्रह किया गया. इस अवसर पर वेलफेयर एसोसिएशन नम्होल और दाडलाघाट यूनिट के सभी सदस्य बैठक में मौजूद रहे.