शिमला. गुड़िया रेप और मर्डर केस की जांच में हो रही देरी से नाराज गुड़िया न्याय मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीबीआई कार्यालय का घेराव किया. चार महीने बाद भी केस में सही आरोपियों के सामने न आ पाने और पकड़े गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने का लोगों में गुस्सा था. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
गुड़िया न्याय मंच के लोगों ने रेलवे बोर्ड बिल्डिंग में सीबीआई कार्यालय का घेराव किया और धरना दिया. गुड़िया न्याय मंच के सह संयोजक विजेन्द्र मेहरा ने आरोप लगाया कि सीबीआई गुड़िया मामले में जांच से भटक गई है. इसीलिए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
सूरज हत्याकांड में सीबीआई ने आईजी, एसपी समेत नौ पुलिस वालों को जरूर गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी तक सीबीआई दोनों ही मामलों में चालान तक पेश नहीं कर पाई है. ऐसे में गुड़िया को न्याय मिलने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों को बचाने के लिए अमीरी, अफसरशाही और राजनेताओं की तिकड़ी जिम्मेदार है.