धर्मपुर (मंडी). उपमण्डल धर्मपुर की पेहड़ के मलौन वार्ड के पांच लोगों ने बीडीओ ऑफिस धर्मपुर में मनरेगा में रोजगार के लिए आवेदन किया है. रोजगार के लिए आवेदन करने वालों में अंजू देवी,शकुंतला देवी,मीना देवी,बबली देवी ,बबली का कहना है कि उन्हें पिछले कई महीनों से मनरेगा में पंचायत द्वारा रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है.
इन लोगों का कहना है कि बार-बार पंचायत में आवेदन करने के पश्चात भी उन्हें रोजगार नहीं दिया गया और न ही पंचायत उन्हें आवेदन पत्र की रसीद दी जाती है. इस बारें में जब पंचायत प्रधान कृष्ण चन्द से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पंचायत में इन लोगों ने मनरेगा में रोजगार के लिए कोई आवेदन नहीं किया है. जिस भी व्यक्ति ने काम के लिए आवेदन किया है उसे समय पर रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.
उपमण्डल सरकाघाट की ग्राम पंचायत बकारटा के टिकरी गांव के महिला मण्डल ने गांव के रास्तों ,प्राकृतीक जल स्त्रोतों की साफ़ सफाई की है. महिला मण्डल की की सदस्यों बबली,अरुणा,शमी,कौलां देवी,रजनी आदि द्वारा इस सफाई अभियान में भाग लेकर गांव के रास्तों की मुरम्मत और प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों की साफ़ सफाई करके लोगों को साफ़ सफाई बारे भी जागरूक किया.