बिलासपुर. कोठीपुरा में बनने वाले एम्स के मॉडल को देखने के लिये दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग लुहणू मैदान के इंडोर स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. यहां पर साइट इंजीनियर मॉडल देखने आये लोगों को बिलासपुर में बनाये जाने वाले एम्स की जानकारी दे रहे हैं. वीरवार को भी काफी संख्या में लोग एम्स के मॉडल को देखने के लिये पहुंचे. कोठीपुरा से भी पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणों ने मॉडल को देखकर इसकी प्रशंसा की. ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार भी जताया.
8 अक्टूबर तक है मौक़ा
जिला भाजपा सचिव स्वदेश ठाकुर ने बताया कि एम्स के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा व प्रोटोकोल को देखते हुये वहां पर किसी भी नागरिक के जाने की इजाजत नहीं थी. वहीं अब आठ अक्टूबर तक इस मॉडल को सभी देख सकते हैं. मॉडल को इंडोर स्टेडियम में रखा गया है जहां पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक लोग आकर एम्स से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
वीरवार को कोठीपुरा के पूर्व प्रधान सतदेव शर्मा व पवन ठाकुर, बीडीसी सदस्य अनिल कुमार, वार्ड सदस्य तुलसी राम के अलावा कई ग्रामीण एम्स के मॉडल को देखने आये थे. ग्रामीणों का कहना था कि एम्स के कोठीपुरा में बनने से इलाके की सुरत ही बदल जायेगी. जहां आज से पहले जंगल हुआ करते थे वहां अब पूरा का पूरा शहर ही बस जायेगा.