चंबा. चंबा जिला में सड़कों की बुरी हालत है जगह-जगह सड़कों में गड्ढे पड़े हुये हैं.
चंबा मुख्यालय की बात करें तो इससे लगती सभी सड़कों की हालत बहुत ही खराब है. हॉस्पिटल से बालू तक करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क की हालत इतनी खराब है कि वहां पर गाड़ी चलाना तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल होता है.
इसी रास्ते से रोजाना हजारों लोग पैदल सफर करते हैं और सैकड़ों दुपहिया वाहन इसी का उपयोग करके शहर में आया-जाया करते हैं. इसके बावजूद नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
हालांकि कुछ ही महीने पहले इस सड़क पर सीमेंट-कंक्रीट का रास्ता बनाया गया था लेकिन उसके सामान की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण यह रास्ता जगह-जगह से टूट गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस खराब सड़क की वजह से आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.