सुजानपुर (हमीरपुर). सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के करीब पांच दर्जन गांव पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि विभाग द्वारा पेयजल समस्या का कोई भी मजबूत हल नहीं निकाला जा रहा है. लोगों को मजबूरन पेयजल आपूर्ति के लिए तड़पना पड़ रहा है. प्राकृतिक जल स्रोतों के ऊपर निर्भर होना पड़ रहा है.
मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांव टिब्बी दई दा नौण कुठेड़ा चौकी जंवालाए झनियारा अमरोह चबूतरा आदि पंचायतों के करीब पांच दर्जन गांवों में पेयजल समस्या विकराल रुप धारण कर चुकी है. लौंगनी उठाऊ पेयजल स्कीम के तहत इन पंचायतों को पेयजल आपूर्ति दी जाती है.
लेकिन मौजूदा समय में पानी की इस स्कीम में लगी लगभग सभी मोटर जलकर भस्म हो चुकी हैं. ऐसे में पानी सप्लाई राम भरोसे ही है. ग्रामीणों के अनुसार जानकारी देते हुए नीतू कुमारए घनश्यामए काकूए विपिन कुमारए रण सिंह आदि ने बताया कि जिस पानी की स्कीम से पंचायतों को पानी दिया जाता है. उस पानी की स्कीम की मोटर एक वर्ष में पांच से छह बार जलती हैं और हर बार इसका खामियाजा इलाके की जनता को भुगतना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बुलंद आवाज में कहा है कि विभाग अगर इस पानी की स्कीम को सही नहीं करवाता है और इस बार बार आने वाली समस्या से छुटकारा नहीं दिलाता है तो इस संबंध में जन आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी.
जल्द हल की जाएगी दिक्कत
इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रमन शर्मा ने बताया कि स्कीम की मोटर जल जाने से समस्या उत्पन्न हुई है. संबंधित ठेकेदार को मशीनरी ठीक करने और पेयजल आपूर्ति को शीघ्र अतिशीघ्र बहाल करने को कहा गया है.