चंबा. प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों को सुविधाएं देने के लिए बहुत से स्थानों पर शौचालय ही नहीं बने है. जहां पर शौचालय की सुविधा लोगों को दी गई है, वहां पर सही ढंग से साफ-सफाई की व्यवस्था न होने की वजह से उन्ही सुविधाओं ने लोगो की नाक में दम करके रखा हुआ है.
ऐसे ही चंबा मुख्यालय के राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 40 दुकानों के दुकानदारों के लिए बने शौचालय की सही देख-रेख और सफाई व्यवस्था न होने की वजह से शौचालय में इतनी गंदगी फैल गई है कि नीचे बनी पार्किंग में भी लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करते समय उसकी बदबू से दो चार होना पड़ता है. गंदगी से बदबू का आलम यह है कि लोगों को इस शौचालय का उपयोग करना मुश्किल हो रहा है.
राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करने आये लोगों ने बताया की ऊपर की मंजिल में जो शौचालय बना है, उसमें बिलकुल भी सफाई व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से यहां पर इतनी बदबू फैली हुई है कि यहां पर खड़े हो पाना मुश्किल हो रहा है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि शौचालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि यहां गंदगी न फैल सके. अन्यथा इस शौचालय को बंद कर दिया जाए.
राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों ने बताया कि जब से यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना है तबसे यहां पर शौचालय की व्यवस्था बिल्कुल सही नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि करीब 40 दुकानों के व्यापारी इस शौचालय का उपयोग करते हैं, लेकिन सही व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.