सोलन(दून). अब औद्योगिक क्षेत्रों में आने वाली पंचायतों ने भी मनरेगा में रुचि दिखानी शुरू कर दी है. बद्दी क्षेत्र की ग्रामसभा भटौलीकलां के तहत पंचायत झाड़माजरी में सम्पन्न हुई. इस बैठक में तकरीबन 350 लोगों ने मनरेगा के तहत आवेदन दिया है. जिससे यह साफ है कि मनरेगा के तहत पचास लाख से ज्यादा के विकास कार्य होंगें. इससे पहले प्रधान ग्राम पंचायत सोनू देवी व सचिव नेक राम ने लोगों को मनरेगा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मनरेगा के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पशुओं के शेड के लिए 35 हजार, घास खुरली के लिए 12 हजार व शौचालयों के लिए 12 हजार रूपये दिये जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत केंद्र सरकार से करोड़ों रूपये का बजट पंचायतों के विकास के लिये है जो कि लोगों के कार्य में रुचि न लेने के चलते वापिस हो जाते हैं. पंचायत भटौलीकलां में पहली बार मनरेगा के तहत कार्य करने में लोगों ने रुचि दिखाई है. इससे पहले ग्राम पंचायत भटौलीकलां मनरेगा के तहत कार्य करने में जीरो थी. पुष्टि करते हुए प्रधान सोनू देवी ने बताया कि लोगों की यह विशेष मांग थी कि वार्डवार ग्राम सभा की जाये व इसकी शुरूआत भटौलीकलां से की गयी है.
इस मौके पर उपप्रधान गुरमीत जग्गा, वार्ड पंच गुरदयाल, मेघराज, जसविंदर, प्रेमलता, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, सतविंदर कौर, पूर्व पंच रामकरण, हेमराज, पदम ठाकुर, सुरेंद्र पप्पी, भाग सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे.