किन्नौर (रिकांगपिओ). सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला किन्नौर के कल्पा व निचार खण्ड में दो दिवसीय प्रचार अभियान चलाया गया. जिसके तहत लोगों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया.
इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को सरकारी एवं अर्ध-सरकारी संस्थानो से वांछित सूचना प्राप्त करने के अधिकार के बारे जानकारी दी. सांस्कृतिक दल ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को सम्बन्धित विभाग से मांगी सूचना 30 दिनों के निर्धारित अवधि के भीतर उपलब्ध करवाना आवश्यक है. इस अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर तक इस अधिनियम बारे में लोगों को जागरूक करना है ताकि वें इस अधिनियम का लाभ उठा सके.