हमीरपुर(बड़सर). मोरसू सुल्तानी पंचायत के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 88 पर डबललेन बनने के कार्य के कारण धूल फांकने के लिए मजबूर हैं. क्षेत्र के लोगों बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, यशपाल सिंह, हरनाम सिंह, रमेश चंद सहित अन्य लोगों का कहना है कि छह माह से लोग सड़क से उड़ती धूल से परेशान हैं. जिससे सड़क किनारे रहने वाले कई लोग बीमार हो चुके हैं.
नियमों के अनुसार विभाग और कंपनी को पानी का छिड़काव करना होता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मशीन से सड़क को उखाड़ा जा रहा है जिससे धूल उड़ रही है. इससे स्थानीय लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.
इस धूल से कई लोग बीमार भी हुए हैं लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. विभाग को चाहिए था कि पहले सड़क आबादी वालेे क्षेत्रों से पक्की करें फिर उसके बाद जंगल वाले क्षेत्र की.
राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ राजकुमार का कहना है कि विभाग द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि धूल से बचा जा सके. हर जगह पर पानी का छिड़काव किया जाएगा.