करसोग. पाली नाग मंदिर नौआ के प्रांगण में बीते वीरवार की रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महेष राज ने शिरकत किया. मंदिर कमेटी पाली नाग नौआ के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में कलाकारो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया. देव राज शर्मा ने ‘लाडी सरजु तेरा मेरा प्यार, यारो आया वजारा’ गाकर खूब वाहवाही लूटी. चेतन शर्मा ने गणेष वन्दना के बाद पंजाबी गाना ‘कुड़ी-कुड़ी हो सुमित्रा’, गाकर दर्शकों को झूमनें पर मजबूर कर दिया.
पूनम ने जब गाया तेरे रश्क-ए-कमर
बतौर स्टार कलाकार पूनम सरमाईक ने हिंदी गाना ‘तेरे रश्क-ए-कमर गाकर तो मानों महफिल ही लूट ली.पूनम ने पहाड़ी गीत साहिबा री विवीये, नीलिमा-नीलिमा, शिलुए गाकर सास्कृतिक संध्या को यादगार बना दिया. इस मौके पर पूर्व प्रधान बखरौट गोपाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.