चंबा. नोटबंदी के बाद दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पैसों के लेन-देन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बहुत से गांव ऐसे हैं जहां पर अभी तक ना तो बैंक है और ना ही एटीएम की सुविधा है. जहां जहां एटीएम की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वहां पर एटीएम में पैसा ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चंबा मुख्यालय की बात करें तो यहां पर मुख्यालय के स्टेट बैंक के एटीएम पर पिछले कई महीनों से ताला लगा हुआ है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में की अधिकतर एटीएम में या तो ताले लगे हैं. यहां पर पैसा नहीं है.
बैंक में पैसा निकलवाने आए लोगों ने बताया यहां पर एटीएम कई हफ्तों से बंद है. जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि शाम के समय अगर किसी को पैसों की जरूरत पड़ती है तो उसे काफी मुश्किल होती है क्योंकि एटीएम में पैसे नहीं मिलते हैं.
उन्होंने बताया कि अगर कोई रात के समय बीमार हो जाए मैं उन्हें पैसे की जरूरत पद जाये तो बहुत मुश्किल हो जाती है. उन्होंने बैंक प्रबंधन से आग्रह किया है कि एटीएम में पैसे सुचारु रूप से डाले जाए ताकि उन्हें किस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
बैंक अधिकारी ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से उनके बैंक में पैसे ना होने की वजह से काफी दिक्कत चल रही है इसलिए वह एटीएम में पैसे नहीं डाल सकते है. लेकिन जल्द ही इस समस्या का हल करने के लिए अधिकारियों को लिखा है ताकि लोगों को सुविधा मिल पाए.