चंबा. चंबा जिला में आजकल पुलिस नशे के कारोबार पर नकेल कसने में पूरी तरह से जुटी हुई है. हालांकि पुलिस ने जगह-जगह पर नाके लगाकर चरस तस्करों को पकड़ सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है. लेकिन दूसरी तरफ शहर में अवैध शराब का धंधा भी पनप रहा है.
बच्चों और महिलाओं का शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल
चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला में रात के समय शराबियों ने इतनी दहशत फैला रखी है कि बच्चों और महिलाओं का शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. रात के समय शराबियों द्वारा गालीगलौज निकाले जाने की वजह वहां पर लोगों का रहना मुश्किल हो चुका है.
अवैध रूप का शराब बेचना
जिसका मुख्य कारण वहां पर की लोकल दुकानों पर धड़ल्ले से अवैध रूप का शराब बेचना माना जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से शराबी और शराब दोनों ही गायब कर दिए जाते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि इन गैर कानूनी धंधा करने वालों के तार कितने ऊपर तक जुड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों का शाम के समय ओबड़ी मोहल्ला में बहुत सी दुकानों पर अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही है. जिसकी वजह से शाम के समय यहां सड़कों पर अक्सर शराबी उधम मचाया करते हैं.
महिलाओं ने प्रशासन से किया आग्रह
महिलाओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके इस क्षेत्र में शाम के समय पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि इन शराबियों पर पुलिस का डर हो और वह बेझिझक यहां वहां आ जा सके.
कुछ एक महिलाएं भी इस अवैध शराब के धंधे को चला रही हैं
ओबड़ी महिला मंडल प्रधान कांता ठाकुर ने बताया की जिस तरह से शराब का धंधा उनके मोहल्ले में फैल रहा है. वह बहुत ही चिंता का विषय है. उन्होंने बताया इसकी वजह से उनके बच्चे भी शराब की लत में घुस रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया जहां पुरुष इस शराब के अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं तो कुछ एक महिलाएं भी इस अवैध शराब के धंधे को चला रही हैं.
उन्होंने उन सभी अवैध धंधा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि समय पर वह सुधर जाएं वरना महिला मंडल एकजुट होकर उन पर कार्रवाई करेगी. जिसकी जिम्मेवार महिला मंडल नहीं होगी. साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया है कि उनके क्षेत्र में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए ताकि वह चैन से इधर-उधर घूम सके.