सिरमौर : जिला मुख्यालय नाहन से सटे लादू गाँव के लोग सड़क, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सेवाओं से महरूम हैं. आज के इस दौर में इन चीजों की पहुँच लोगों तक नहीं होना काफी दुखद है. बीते कई सालों से इस गाँव की सुध लेने वाला कोई नहीं है. इन सब समस्यायों के कारण लोग सरकार और स्थानीय प्रशासन से काफी नाराज हैं.
गाँव के लोगो ने डीसी बीसी बडालिया को समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है.गाँव की महिलाओं का कहना है कि उन्हें पीने का पानी लाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है. पेयजल लाइन में 3 से 4 दिन बाद नाम मात्र की सप्लाई होती है. गाँव में लोगो का अधिकतर समय पानी लाने में गुजर जाता है. पिछले करीब 5 सालों से उन्हें इस समस्या का सामना रोजाना करना पड़ रहा है. लादू गाँव के लिए बन रहे संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी लटका हुआ है. लोगो का कहना है कि निर्माण कार्यों को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि गंभीर नहीं है. इस समस्या को लेकर भी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, परन्तु इसका भी समाधान नहीं निकल पाया है.