भोरंज (हमीरपुर). उपमंडल भोरंज की झरलोग पंचायत के लोगों को यहां स्थापित बोरवेल की सुविधा नहीं मिल पा रही है. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग भोटा की ओर से पंचायत के लदरौर खुर्द गांव की पानी की समस्या को देखते हुए झरलोग पंचायत घर के पास सड़क के किनारे दस साल पहले बोरवेल लगाया गया था.
टंकी जंग खा रही है
यहां से लदरौर खुर्द गांव में बने पानी के टैंक तक दो इंच की पाइप लाइन भी बिछाई गई है जोकि अब जंग खा रही है. लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद आइपीएच विभाग के अधिकारी बोरवेल पर मोटर लगाना ही भूल गए हैं. ग्रामीण नंदलाल, राम सिंह, प्रेम सह, राजकुमार, कुलवीर सह, विनोद कुमार, सरवन सह, सुरेश कुमार, मस्त राम, सुरेश, राजेंद्र कुमार, जोगिंद्र कुमार, कमलेश कुमार, रतनचंद, मस्त राम और अन्य का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण लाखों रुपये बर्बाद हो गए हैं.
ग्रामीणों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र से मांग की है कि विभाग के उक्त कार्य की जांच की जाए तथा बोरवेल पर मोटर लगाने के आदेश दिए जाएं. वहीं झरलोग पंचायत के प्रधान नरेश ठाकुर ने कहा कि पंचायत की मांग पर दस साल पहले वोरबेल का निर्माण करके पाइप लाइन बिछाई गई है, लेकिन अभी तक मोटर नहीं लगाई गई है.
इस दिशा में आइपीएच विभाग को शीघ्र कार्य करना चाहिए. उधर आइपीएच विभाग मंडल बड़सर के अधिशाषीअभियंता राजेंद्र खावला ने कहा कि भोटा के सहायक अभियंता को मौके पर भेजा जाएगा. समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा.