सोलन. कुमारहट्टी के लोग सर्दियों में भी साफ पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. पांचवें दिन उन्हें आईपीएच विभाग पानी की सप्लाई कर रहा है. लेकिन विभाग जो पानी की सप्लाई कर रहा है शायद वह पानी तो जानवर भी नहीं पी सकते है. क्योंकि पानी में इतनी गाद रहती है कि चाहे तो घर साफ कर लें.
क्षेत्रवासी इस बारे में कई बार लिखित शिकायत भी विभाग को कर चुके हैं. लेकिन अब तक विभाग ने इस समस्या के निवारण के लिए कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए है जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.
लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि गादयुक्त पानी उनके किसी काम का नहीं है न तो इस पानी से वह खाना बना सकते है और न ही उस से कपड़े धो सकते है. मजबूरी में वह गादयुक्त पानी में फटकड़ी मिला कर उसे साफ करते है. तब जा कर पानी को उपयोग में ला सकते है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें पानी नहीं बल्कि कीचड़ सप्लाई किया जा रहा है. जिसकी वह विभाग को शिकायत भी कर चुके है उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि विभाग उनके क्षेत्र में ज्यादा सबमर्सिबल लगाए ताकि लोगों को पीने का साफ पानी मिल सके.