मंडी (सरकाघाट). उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत बसन्तपुर में पिछले एक साल से लोग पीने के पानी की बूँद-बूँद को तरस गये हैं. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विभाग को भी कई बार बताया है, लेकिन पानी की नियमित सप्लाई आज तक नहीं हो पाई है. जिससे ग्रामिण विभाग से खफा हैं. विभाग की अनदेखी के चलते लोग पानी के पुराने जल-श्रोतों से मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं. नल के अलांवा पानी का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. पूरी पंचायत में कहीं अगर हैंडपंप है भी तो कोई खराब पड़ा है, कोई सूखा पड़ा है. नलों में महीने में एक या दो बार ही पानी आता है और खड्ड में भी पानी नहीं है.
माल मवेशियो को भी पानी मुश्किल से मिल रहा है. ग्राम पंचायत बसंतपुर के प्रधान विजय कुमार, महिला मंडल समलेट की प्रधान शीला देवी, महिलामंडल पिलहु प्रधान विजय कुमारी, वार्ड सदस्य सैण सरोज कुमारी, भटनवाण सलिता कुमारी, वीरी सिंह ने विभाग को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया कि यदि पानी नहीं मिला तो कार्यलय का घेराव किया जाएगा. साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा.
उधर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सरकाघाट के सहायक अभियन्ता शशिकांत शर्मा ने बताया कि बसन्तपुर में पानी की लाईन टूटी थी जिसे ठिक कर दिया गया है. एक दो दिन में पानी की नियमित सप्लाई दे दी जाएगी.