नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया. दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाडियों को आग लगा दी गई. इस दौरान भीड़ की तरफ से चली गोली में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई.
इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए. उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया. उपद्रवियों ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाडियों में आग लगा दी. नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो अगस्त यानी दो दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया. जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं.
बताया जा रहा है कि ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी. जैसे ही यात्रा मेवात के तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे. आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया.
भगवा यात्रा के दौरान हुई इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं. भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद फिलहाल स्थिति काबू में है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है.
गुरुग्राम के सोहना तक पहुंचा हिंसा की आग
नूंह में हिंसक झड़प की आंच गुरुग्राम के सोहना में पहुंच गई. सोहना के अंबेडकर चौक पर तनाव बढ़ने से पथराव शुरू हो गया है. दुकानों, खोके और कई गाड़ियों को उपद्रवियों ने आग लगा दी. सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी सिद्धांत जैन पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इलाके में तनाव बरकरार था.