सुजानपुर (हमीरपुर). टौणी देवी व दरकोटी में राष्ट्रीय राजमार्ग अवाहदेवी की हालत खस्ता होती जा रही है. जिसकी वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन विभाग मार्ग की हालत सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
टौणी देवी से बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान अजय चौहान, वार्ड सदस्य हरनाम शर्मा और अन्य ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरकोटी के पास लाखों रुपये से कुछ माह पहले डंगा लगाया गया था, ताकि वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. लेकिन अब विभाग इस पर टारिंग करना भूल गया है. थोड़ी सी बारिश होने पर भी मार्ग दलदल में बदल जाता है और दोपहिया वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
बारिश होने पर यहां से गुजरना आफत से कम नहीं होता है. दलदल पर से अभी तक कई दोपहिया वाहन फिसल चुके हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत करने की मांग की है.