हमीरपुर(नादौन). क्षेत्र के लोग लावारिस पशुओं व आवारा सांडों से काफी परेशान हैं. ये पशु न केवल किसानो की फसलों को चट कर जाते है, बल्कि लोगों पर हमला करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. इससे कई लोग घायल भी हो चुके हैं. उनमें से कुछ ने तो दम भी तोड़ दिया है.
माननीय हाईकोर्ट ने लावारिस पशुओं के लिए गोशालाएं बनाए जाने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन गो सदनों का निर्माण कछुआ चाल से चल रहा है. इसके चलते अभी तक ये पशु नेशनल हाई-वे सहित जगह-जगह इकट्ठे होकर लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं.
स्थानीय लोग बाबू राम, राकेश, मनोहर, विपिन, संजय, महेंद्र, अजय, सुशील और सुरेश आदि ने बताया कि ये लावारिस पशु एनएच पर तो कई बार ट्रैफिक जाम कर ही देते हैं. इसके अलावा बाजार में लोगों द्वारा बाहर लगाए गए सामान को मुंह मारकर खराब भी कर देते हैं.
अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से वापस आने तक चिंतित रहते हैं. शहर के वार्ड 3 में एनएच किनारे फेंके जा रहे कूड़े में मुंह मारते समय लावारिस पशु ट्रैफिक जाम कर रहे हैं. इस संदर्भ में एसडीएम नादौन अमित मेहरा ने बताया कि समस्या का समाधान किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. कई जगह गो सदनों का निर्माण चल रहा है, जिसमें तेजी लाये जाने के निर्देश दिए जाएंगे.