चंबा. ग्राम पंचायत बरौर में लगा हैंडपंप कई माह से बंद पड़ा हुआ है. इस कारण स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हैंडपंप के बंद होने के कारण बरौर गांव के दो दर्जन से भी अधिक परिवारों को पेयजल की आपूर्ति के लिए कई किलोमीटरों दूर जाना पड़ रहा हैं.
इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से खराब हैंडपंप की मरम्मत की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप खराब होने की शिकायत भी विभागीय अधिकारियों के पास की जा चुकी है. मगर विभाग खराब हैंडपंप की मरम्मत की जमहत नहीं उठा पाया है.
खराब हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो पाने की वजह से स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष पैदा हो गया है. अबलता स्थानीय लोगों ने एक बार फिर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र बरौर में खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत करवाई जाए. ताकि लोगों को पानी की आपूर्ति को लेकर पेश आ रही दिक्कतों से निजात मिल सके.