हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल में सिर्फ एक बस अड्डा ही है. अड्डे के निर्माण की याद दोनों पार्टियों के नेताओं को महज चुनावी समय में ही आती है. चुनावों के बाद राजनेता बस अड्डा के निर्माण के वादे को भूल जाते हैं.
लोगों ने प्रदेश सरकार और एचआरटीसी की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया है. बस अड्डों पर यात्री बसों का इंतजार करते हैं. बस में यात्रियों को चढ़ाने के लिए बस चालक भी यहीं बसें रोकते हैं.
बरसात और गर्मी में यात्रियों को बसों का इंतजार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि क्षेत्र की करीब 40 पंचायतों के लोग कई बार निगम प्रबंधन को बस अड्डा निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन बस अड्डा का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भोरंज में बस अड्डा निर्माण को अभी भूमि चयनित नहीं है. अड्डा निर्माण का अभी कोई प्रोपोजल नहीं है. रात के समय बसें सड़क किनारे ही खड़ी होती हैं. बस अड्डा न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार और निगम प्रबंधन को भोरंज में बस अड्डा का निर्माण करना चाहिए. लोगों का कहना है कि इस बार उसी प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा, जो भोरंज में बस अड्डे का निर्माण करवाएंगे.