नई दिल्ली. म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न तबकों के लोगों ने दिल्ली स्थित म्यांमार दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. बुधवार दोपहर दो बजे सभी प्रदर्शनकारी दूतावास के बाहर जमा हुए. दूतावास वाले इलाके में धारा-144 लागू होने के कारण प्रदर्शनकारियों ने थोड़ी दूर हटकर म्यांमार सरकार के खिलाफ नारे लगाये. भारत सरकार के रवैये से प्रदर्शनकारी काफी नाराज दिखे. इस वजह से इलाके में भारी जाम लग गया.
प्रदर्शन करने वालों में ज्यादातर मुसलमान नजर आये लेकिन इसके साथ ही विभिन्न नागरिक संगठनों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, छात्र संगठनों और राजनीतिक पार्टी के नेताओं को भी प्रदर्शन करते देखा गया. मालूम हो कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध प्रवासी बताते हुए उन्हे वापस म्यांमार भेजने की बात कही है.