हमीरपुर(भोरंज). जाहू में औद्योगिक केंद्र खोलने की मांग पूरी नहीं हो पाई है. अब लोगों को इस मांग के पूरा होने की नई सरकार से आस है. हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल का जाहू कस्बा तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. यहां पर सरकारी भूमि की अधिकता होने की वजह से औद्योगिक केंद्र स्थापित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है.
पंचायत व क्षेत्रवासियों की मांग पर सीर खड्ड के किनारे एक साल पहले उद्योग विभाग के अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि भूमि का निरीक्षण कर चुके हैं. इससे क्षेत्र के लोगों व युवाओं को जाहू में औद्योगिक केंद्र स्थापित होने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया है. जाहू पंचायत की सरकारी भूमि सीर और सुनैहल खड्डों के किनारे लगती है. इससे इस भूमि का उपयोग औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए हो सकता है.
ताकि मिल सके युवाओं को रोजगार
क्षेत्र के युवा विजय कुमार, कश्मीर सिंह, मनोज कुमार, कर्म चंद, कमलेश कुमार, पवन कुमार, शेर सिंह, रतन चंद, हंस राज, सतीश कुमार, हेमराज, बबलू, शक्ति चंद, रमेश चंद, कमलदेव, हंस राज, दीपक, चंद राम, कमली, राज कुमार, चमन लाल, कृष्ण चंद, निखिल कुमार, अजय कुमार, सोनवीर का कहना है कि भांबला औद्योगिक केंद्र की तरह जाहू में भी औद्योगिक केंद्र स्थापित किया जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके.
एक साल पहले हुआ भूमि निरिक्षण
युवाओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी से मांग की है कि जाहू में उद्योग खोलने की मांग की प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. वहीं जाहू पंचायत के प्रधान राजू ने कहा कि जाहू पंचायत में काफी सरकारी भूमि है. यहां पर औद्योगिक केंद्र स्थापित करना चाहिए. इसके लिए एक साल पहले उद्योग विभाग के अधिकारियों ने जाहू में भूमि का भी निरीक्षण किया है.