नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठन के लोगों को देशभक्त बताया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से इन दोनों संगठनो के साथ वह चुनावी गठबंधन करने के लिए तैयार हैं.
मुशर्रफ ने कहा कि अब तक इन दोनों संगठनों ने सियासी गठबंधन के लिए उनसे कोई संपर्क नहीं किया है, लेकिन यदि उनकी इच्छा है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मुशर्रफ ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संस्थापक हैं.